बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के समीप चार दिवसीय महावीरी झंडोत्सव कार्यक्रम शुरू है। जिसका उद्घाटन पूर्व मंत्री सह भाजपा एमएलए विनोद नारायण झा ने फीता काटकर की। उद्घाटन के उपरांत एमएलए श्री झा ने कहा कि, भगवान महावीर सबसे बड़े रक्षक है। इसलिए, महावीर जी का मंदिर हर जगह स्थापित किया जाता है। इनको पूजने से बड़े से बड़े संकट कट जाते है।
1
वही, समाजसेवी ई. बीरबल पंजियार ने कहा कि, मिथिलांचल का हर जगह पूजनीय है। यहां की धार्मिक संस्कृति एक धरोहर है। खासकर, जिस प्रकार की पूजा पाठ व आध्यात्म बेनीपट्टी इलाके में होती रही है। उससे साफ है कि बेनीपट्टी हमेशा धार्मिक संस्कृति की रक्षा करती रहेगी। बीरबल ने कहा कि महावीरी झंडोत्सव पर मेला का भी आयोजन हो रहा है। जहां सभी लोग पहुँचते है। ऐसे में सामाजिक सौहार्द भी मजबूत होगा। उन्होंने कमिटी को महावीरी झंडोत्सव मनाये जाने की बधाई दी।
2
Follow @BjBikash