बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोहरौल गांव से 300 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की है़। गिरफ्तार युवक की पहचान साहरघाट थाना के उतरा गांव के राजवीर खतवे के रूप में की गयी है़।
1
मिली जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी एसएचओ को गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर बाइक पर बोरी में शराब रख कर साहरघाट की ओर से सोहरौल गांव होकर गुजरने वाला है़। सूचना मिलते ही एसएचओ सह पुनि ने गश्ती पर निकले एएसआइ देवकुमार शर्मा को छापेमारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिसके बाद एएसआइ श्री शर्मा ने दल-बल के साथ सोहरौल गांव पहुंच सड़क पर वाहन जांच शुरू की। इसी क्रम में लाल रंग के एक बाइक तेज रफ्तार में निकट आयी। जिसे रोककर जांच की गयी।
2
उक्त बाइक पर दो बोरी लदा हुआ था। पुलिस ने बाइक रोककर उस पर रखे बोरे की तलाशी ली तो 10 कार्टन में रखा नेपाली शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही पुलिस ने खेप पहुँचाने आये युवक को धर दबोचा और बाइक समेत शराब की खेप को जब्त कर थाने ले लायी।
एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक सीताराम प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये युवक से पूछताछ की गयी है, जिसमें आरोपी ने बताया कि उतरा गांव से शराब लेकर उच्चैठ के मलहामोर पहुंचाने जा रहा था।
Follow @BjBikash