मधुबनी। जिला के सकरी थाना क्षेत्र के अंर्तगत बलिया चौक के समीप रैयाम से पंडौल जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार से आ रही डंफर की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर हुई मौत।
1
यह घटना वक्त हुई जब युवक दुकान से सामान खरीद कर घर को वापस आ रहा था। उसी वक्त पीछे से तेज रफ्तार से आ रही डंफर ने युवक को कुचलते हुए आगे निकल गया। लेकिन घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ही गाड़ी को घेर लिया और गाड़ी चालक को पकड़ रैयाम पुलिस के हवाले कर दिया। वही इस घटना की सूचना सकरी थाना को दिया, सूचना पाते ही सकरी थाना पुलिस दल बल के साथ और रहिका सीओ रामप्रवेश प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे।
2
घटनास्थल पर लगी भीड़ की हटाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।
इस घटना में मृतक युवक की पहचान विक्रम कुमार 15 वर्ष पिता अरुण पासवान गांव बलिया के रूप में हुई है। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ। घरवालो का रो रो कर बुरा हाल हो रखा है।
Follow @BjBikash