बेनीपट्टी(मधुबनी)। सीएम सात निश्चय योजना में किस कदर गड़बड़ी की गई है। इसका पोल अब धीरे-धीरे खुल रहा है। हालांकि, इसका सारा ठीकरा आंधी-तूफान के हिस्से में जा रहा है। बेनीपट्टी प्रखंड के बर्री पंचायत के सिरवारा में उड़े पानी टंकी के बाद अब मेघवन पंचायत में भी पानी की टंकी उड़ गई है। जलमीनार के छत पर लटके दोनों टंकी टूट कर जमीन पर पड़े हुए है। पानी टंकी के साथ लोहे का डाला गया रेलिंग भी टूट गयी है।
1
मामला, मेघवन पंचायत के वार्ड नं-10 का है। जहां पानी टंकी व रेलिंग के साथ जलापूर्ति चालू करने का पाइप भी टूट कर खेत में बिखड़ा हुआ है।
2
लोगों ने बताया कि आंधी में टूटना ही होता तो सभी टंकी उड़ जाती, लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। लोगों की माने तो योजना पूरे ब्लॉक में कही भी सफल नहीं है।
Follow @BjBikash