बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पांच अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर विभिन्न कांडों के चार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक शराब तस्कर भी शामिल है। वहीं एक तस्कर भाग निकलने में सफल रहा। गिरफ्तार आरोपियों में आर्म्स एक्ट, शराब तस्करी, सड़क जाम सहित अन्य कांड के आरोपी शामिल हैं। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने बेनीपट्टी थाना में दर्ज प्राथमिकी कांड 214/20 मारपीट व आर्म्स एक्ट के आरोपी मकिया गांव के मो. जमील अहमद को उसके घर से गिरफ्तार की है़। वहीं प्राथमिकी कांड 217/21 मामले में शराब बरामदगी कांड में जब्त ऑल्टो कार के मालिक साहरघाट थाना के लोमा गांव के बलिकांत राम को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार की है़। इसके अलावे बेनीपट्टी थाना  में दर्ज प्राथमिकी कांड 33/21 में सड़क जाम मामले में खनुआ टोल के कृष्णा महतो को उसके गांव से गिरफ्तार की है़। वहीं पुलिस ने थाना क्षेत्र के खनुआ टोल तिसियाही से 7 बोतल नेपाली देसी शराब और 26 हजार रुपए के साथ खनुआ टोल के रामफल महतो को गिरफ्तार की है़। उक्त मामले में कांड संख्या 75/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़। जबकि मकिया विशनपुर के मुकेश सहनी के घर में छापेमारी कर 5 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है़। हालांकि तस्कर पुलिस की वाहन को देख घर के पीछे से भाग निकलने में सफल रहा। फरार तस्कर मुकेश सहनी के विरूद्ध कांड संख्या 74/22 के तहत थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयीं है़। पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है़। छापेमारी टीम में एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद, एसआइ मृत्युंजय कुमार के अलावे थाना के एसआइ सूरज कुमार, बलवंत कुमार, बीएन मंडल, प्रीति कुमारी, एएसआइ शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार व देवकुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post