पिछले एक सप्ताह से चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। दिन चढ़ते ही लोग घर से निकलने से परहेज करने लगे हैं। मौसम के बदले मिजाज से लोग बेहद परेशान हैं। सुबह 8:00 बजे के बाद लोग सभी घरों से बाहर आते हैं। जब उन्हें बेहद जरूरी काम होता है, शाम के 5:00 बजे के बाद ही लोग घर से निकलना पसंद कर रहे हैं।
1
रोजा के इन दिनों में रोजेदारों की परेशानी की सहज कल्पना की जा सकती है। दिन तो दिन रात में भी गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं। वही, लगातार बढ़ रही गर्मी के साथ ही बिजली रानी गायब होने लगी है। सुदूर ग्रामीण इलाकों की बात तो दूर नगर पंचायत में भी बिजली की स्थिति अब बेहतर नहीं आपूर्ति हो रही है। बुधवार को जहां पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गयी, वही, दिनभर बिजली के आने व जाने की समस्या दिखाई दी। जिससे लोगों को घर बैठना भी मुश्किल होता रहा।
2
लोगों ने बताया कि इस तरह बिजली की आपूर्ति होती रही तो गर्मी निकाल पाना मुश्किल होगी। वही, रानीपुर बसैठ के लालबाबू ने दूरभाष पर बिजली विभाग के अधिकारियों के कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि, कई दिनों से बसैठ फीडर में आपूर्ति सही ढंग से नहीं मिल रही है। जिसकी जानकारी के लिए जब भी अधिकारियों को फोन किया जाता है तो वे लोग फोन नहीं उठाते है। लोगों के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल रहती है।
Follow @BjBikash