बेनीपट्टी प्रखंड के सरिसब गांव निवासी स्व. श्री प्रो. दिगम्बर झा के पुत्र एवं श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी के इतिहास के शिक्षक श्री संजीव कुमार झा ने बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की ओर से आयोजित सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याता पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रौशन किया है।

1

उन्हें सामान्य श्रेणी में 102वां स्थान प्राप्त हुआ है. संजीव झा की इस सफलता से उनके परिजन काफी खुश हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग के अधीन राज्य के सरकारी प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्याता सीमित प्रतियोगिता का सोमवार को परिणाम जारी किया गया था। इसके लिए सात से 16 दिसंबर 2021 तक साक्षात्कार हुआ था।

2

478 पदों के लिए 668 उम्मीदवार साक्षात्कार में शामिल हुए, इसमें 367 योग्य उम्मीदवारों का परिणाम जारी कर किया गया। जिसमें 111 पद रिक्त रह गए हैं. सामाजिक विज्ञान में 63, प्राणी विज्ञान में 23, रसायन में 22, भौतिकी में 23, गणित में 22, संस्कृत में छह, उर्दू में ग्यारह, अंग्रेजी में 18, हिन्दी में 20, योजना और शोध में 33 उम्मीदवार सफल हुए हैं. फाउंडेशन कोर्स में 54 उम्मीदवार सफल हुए हैं


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post