क्योंकि, जब तक समाज मजबूत नहीं होगा, तबतक सही में समाज का विकास व उत्थान संभव नहीं है। इसके लिए सभी को जागरूक होना होगा।
2
वही, अन्य वक्ताओं ने कहा कि विकास के लिए सभी प्रतिनिधियों को सहयोग करना होगा। उनके साथ रहना होगा। इसके लिए सभी एकजुट होकर प्रतिनिधियों को हर कार्यो की जानकारी दे और विकास कार्यो में गति प्रदान कराये। वक्ताओं ने कहा कि जिप सदस्य के प्रतिनिधि बधाई के पात्र है, क्योंकि वे जीतने के बाद भी जनता के बीच होते है।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे के साथ गुलाल खेलकर होलिकोत्सव की अग्रिम बधाई दी। उपरांत सभी लोगों का मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान गोपाल झा, रामचंद्र यादव, मंगनु झा, चंदन सिंह, रामचंद्र पासवान, जवाहर कामत, ललित सिंह, जीतन सदाय, सुभाष मिश्र, वीरेंद्र झा, पप्पू ठाकुर, सुंदर मिश्र, चंदन मिश्र, संजय सिंह, भूपेश झा, विनोद पासवान, रामजतन ठाकुर, गणपति झा, नवल किशोर झा, आनंद मिश्र, अन्नू ठाकुर, प्रदीप यादव आदि थे।
Follow @BjBikash