बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल के समीप राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष रामवरण राम के अध्यक्षता में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जहां पूर्व विधायक रामाशीष यादव ने सभी राजद कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान जोरों पर चलाने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा को घर-घर पहुँचाने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हो तो राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का सपना पूरा होगा। वही श्री यादव ने स्थानीय प्राधिकार चुनाव के लिए महागठबंधन उम्मीदवार मो.मेराज आलम के लिए जनसंपर्क किये जाने की बात कही।
1
वही उम्मीदवार मो. मेराज आलम ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे अगर जीत कर विधान परिषद जाते है तो उनके मान-सम्मान अधिकार के लिए काम करेंगे। राजद नेता राजकुमार यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को अभी से ही एकजुट होकर काम करने का आह्वान कर कहा कि, आज देश व बिहार में जिस तरह की स्थिति है, उससे आमजन परेशान है। ऐसे में राजद का हर स्तर पर मजबूत होना आवश्यक है। इसके लिए संगठन को स्थानीय स्तर पर मजबूत करना होगा।
2
बैठक में पूर्व जिप सदस्य राजेश यादव, नवीन मिश्र, विजय कुमार यादव, रामविनय प्रधान,ओम प्रकाश यादव, मुखिया रीझन ठाकुर, संतोष कुमार, रामाशीष मंडल, कामेश्वर यादव, राजेन्द्र कामत, पवन भारती, मिथिलेश यादव, मो. वाहिद, रामनंदन यादव, हरि यादव, मुसाफिर यादव, रामबाबू यादव आदि थे।
Follow @BjBikash