बिस्फी (मधुबनी) : बिस्फी थाना परिसर में शनिवार को सीओ श्रीकांत सिन्हा के अध्यक्षता में बिस्फी थाना क्षेत्र के 11 कांड में जप्त देशी एवं विदेशी शराब को विनष्टीकरण किया गया।
1
इस मौके पर विश्व थानाध्यक्ष राजकुमार राय ने बताया कि बिस्फी थाना क्षेत्र में पकड़े गए 11 कांड में जब जप्त किये गए 494.125 लीटर शराब को विनष्टीकरण किया गया।
2
इस मौके पर बिस्फी थाना के एएसआई सुरेश चौधरी रविंद्र चौधरी उदय सिंह रविंद्र चौधरी मौजूद थे।
Follow @BjBikash