बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर के तेजनारायण भवन स्थित भाकपा कार्यालय में बुधवार को भाकपा नेताओ ने शहीद भगत सिंह की 91वीं शहादत दिवस मनाई। भाकपा नेताओं ने शहीद भगत सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। भाकपा के अंचल मंत्री आनंद झा ने कहा कि देश की आजादी में भगत सिंह का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है। उनका जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ और उन्हें 23 मार्च 1931 को फांसी की सजा दी गयी।
1
श्री झा ने कहा उन्हें अंग्रेजो ने महज 23 वर्ष की आयु में भगत सिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को फांसी दी गयी। 1929 में उन्होंने असेंबली में बम फेंक कर अंग्रेजो को आगाह कर दिया था, की अब भारत का युवा जाग चुका है। उन्होंने कहा कि भगत सिंह आज भी युवाओं के लिए मिशाल है। उन्होंने कहा कि आज के दिन शपथ लेने की जरूरत है कि समाज में जाति धर्म, वर्ग, शोषण विहित समाज की स्थापना करना है।
2
मौके पर सिराजुल, मोनू झा, शंकर मिश्र, सुशील राम आदि ने अपने अपने विचार प्रकट किए।
Follow @BjBikash