बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के बनकट्टा में स्व. त्रिवेणी देवी के पुण्यतिथि के अवसर पर रंग ठिया संस्था की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के सफल संचालन के लिए मुकुल झा पूरे मुस्तैदी के साथ डटे रहे। इस दौरान पटना के प्रख्यात चिकित्सक डॉ राजीव कुमार झा व डॉ नेहा नूपुर से मरीजों के स्वास्थ्य समस्या की जांच कर उचित परामर्श देते रहे। देर शाम तक चले शिविर में करीब पांच सौ मरीजों ने अपने मर्ज की जांच कराया। इस दौरान डॉक्टरों ने किडनी जांच, लिवर जांच, रक्तचाप व खून से संबंधित समस्याओं की जांच की।
1
मुकुल झा ने बताया स्व. त्रिवेणी देवी हमेशा समाज के सभी वर्गों की भलाई के लिए काम की। उनके द्वारा महिलाओं को उनके सशक्तिकरण के संबंध में बताया जाता रहा। आज उनके पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर समाज की भलाई की जा रही है। वही, उन्होंने कहा कि आज के दौर में बीमारियों से संबंधित टेस्ट कराने में काफी पैसे खर्च होते है। जिसके कारण गरीब लोग मर्ज होते हुए भी अपना इलाज व जांच नहीं करा पाते है। ऐसे लोगों को इस शिविर से काफी लाभ होगा। श्री झा ने आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यो को करने की प्रतिबद्धता जताई।
2
मौके पर भोगेन्द्र नारायण झा, विनोदानंद झा, प्रमोदानन्द झा, श्यामानंद झा, बाला नंद झा, विद्यानंद झा, मनोज झा, नीतीश झा, मदन कर्ण, दीपू झा, आनंद मिश्र, रंजन झा, पप्पू नायक आदि लोग मौजूद थे।
Follow @BjBikash