बेनीपट्टी(मधुबनी)। त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को नीतीश कुमार के शासनकाल में मान-सम्मान दिया गया है। सरकार वार्ड सदस्यों को भी विकास के खूब अवसर प्रदान किये है। उनके मानदेय हो या योजनाओं के माध्यम से वार्ड स्तर पर विकास, सभी कार्यो को नीतीश सरकार में प्राथमिकता दी गयी है। ये बातें जेडीयू के पूर्व विधान परिषद सदस्य विनोद कुमार सिंह ने बुधवार को बेनीपट्टी के अरेर में कही।
1
श्री सिंह बीजेपी व जेडीयू नेताओ के साथ बेनीपट्टी के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात कर आगामी चुनाव में समर्थन देने की अपील की। श्री सिंह ने कहा कि वे जब एमएलसी थे, तब भी पंचायत प्रतिनिधियों का ख्याल दलगत भावना से ऊपर उठकर किये है। क्योंकि, उनका स्प्ष्ट मानना है कि पंचायत प्रतिनिधि किसी भी दल के मानने वाले है, लेकिन है तो पंचायत प्रतिनिधि। इस नाते उनका हमेशा कर्तव्य है कि पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं का त्वरित निदान हो। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में उनके प्रति उत्साह है। प्रतिनिधि चाहते है कि हम उनका आवाज बने।
2
श्री सिंह ने कहा कि जल्द ही बिहार सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के लिए बेहतर करने वाली है। इससे पूर्व विनोद सिंह के अरेर पहुँचते ही जेडीयू नेता प्रदीप झा बासु ने उनका स्वागत किया। मौके पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष शंकर झा, किरण कुमारी, जेडीयू नेता बचनू मंडल आदि एनडीए नेता मौजूद थे।
Follow @BjBikash