एक तरफ जहां आज दिनदहाड़े मधुबनी स्टेडियम रोड के पास महारानी पेट्रोल पंप के पास लूट हुई, वहीं दूसरी तरफ सकरी बाजार में फिर से लूट हुई है।
1
जहां किराना व्यवसायी से 12 लाख रुपए लूट का मामला सामने आया है। व्यवसायी दरभंगा का रहने वाला है। जो कि सोमवार की दोपहर कलेक्शन के लिए सकरी बाजार आए थे, रुपए की कलेक्शन कर जब व्यापारी ऑटो में बैठकर जा रहे थे, इसी बीच ऑटो में बैठे पहले से दो अपराधियों ने उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया।
2
घटना की जानकारी मिलते ही सकरी थाना सकरी थाना अध्यक्ष अमित शाह सदर एसडीपीओ राजीव कुमार मामले की जांच में जुट गए हैं। सकरी थाना अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि लूट का घटना संज्ञान में आया है लेकिन इस संबंध में व्यापारी की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Follow @BjBikash