बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोविड-19 का खतरा फिर से मंडराने लगा है। स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिनेशन पर पूरी तरह से मुस्तैद है। ऐसे में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के दोनों डोज ले लिए सात लोगों को पुरस्कार दिया। वही, उपस्थित लोगों से गांव व रिश्तेदारों को कोरोना की वैक्सीन लिए जाने की अपील करने को कहा। मिली जानकारी के अनुसार दूरगौली के दीपक यादव, अरेर विशनपुर के सिंघेश्वर यादव, डुमरा के महेंद्र साह, बनकट्टा के कमल कुमार मंडल, विशनपुर के सरस्वती कुमारी, बरहुलिया के हीना देवी व बेनीपट्टी के मो. मुस्तुफा को पुरस्कार दिया गया।
1
उक्त पुरस्कार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा ने देते हुए कहा, की आप लोग वैक्सीन लेकर सुरक्षित हो गए। अब अपने गांव के लोग, जो वैक्सीन नहीं लिए हो, अथवा कोई रिश्तेदार, तो वैसे लोगों को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करे। ताकि, सभी लोग कोरोना से बच सके। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि पुरस्कार देने से लोगों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है। मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।
2
Follow @BjBikash