सोमवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमण ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के नए प्रखंड अध्यक्ष व प्रभारियों की सूची जारी कर दी. जिसमें बेनीपट्टी प्रखंड के अध्यक्ष के रूप में उड़ेन गांव निवासी राजीव यादव को जिम्मेदारी मिली है. 6 साल से मिथिला स्टूडेंट यूनियन में सक्रीय राजीव यादव इससे पहले बेनीपट्टी प्रखंड टीम के अंग रह चुके हैं.
1
वहीं मिथिला स्टूडेंट यूनियन सदर मधुबनी के अध्यक्ष मयंक विश्वास, बेनीपट्टी नगर अध्यक्ष आशीष झा चुन्नू. रहिका अध्यक्ष मो. आफताब राही, पंडौल प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह, बाबूबरही प्रखंड अध्यक्ष केशव झा, जयनगर प्रखंड अध्यक्ष नीतीश मिश्रा, लदनियां प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण चौधरी, बासोपट्टी प्रखंड अध्यक्ष विष्णु झा, हरलाखी प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार यादव, राजनगर प्रखंड अध्यक्ष लालू यादव को बनाया गया है.
2
वहीं जिन प्रखंडों में अब तक अध्यक्ष के नाम पर सहमती नहीं बन सकी है उन प्रखंडों में यूनियन के 3 महीने के कार्यकाल के लिए प्रखंड प्रभारी की नियुक्ति की है. जिसमें कलुआही प्रखंड प्रभारी प्रशांत रंजन, बिस्फी प्रभारी प्रभारी गोपाल कुमार, खजौली प्रखंड प्रभारी अविनाश कुमार, मधवापुर प्रखंड प्रभारी विक्की दुबे को बनाया गया है.
Follow @BjBikash