बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के सलहा पंचायत में बिना आम सभा के वार्ड सचिव चयन की शिकायत की गई है। इस संबंध में वार्ड के सैकड़ो लोगों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन बीपीआरओ समेत अन्य अधिकारियों को दी है। ग्रामीण अजय कुमार मंडल, नीमा देवी, राजू मंडल, रामपुकार मंडल, दिलखुश मंडल, किशुन मंडल, फूलो देवी, सतिया देवी सहित अन्य ने बताया है कि उनके पंचायत के वार्ड नं-03 में बिना आम सभा किये नए वार्ड सचिव का चयन कर लिया गया है। जिससे ग्रामीण आक्रोशित है।
1
उधर, ग्रामीणों ने बताया कि गत 28 जनवरी को दो-चार लोगों के उपस्थिति में आम सभा किये जाने की जानकारी मिली है। जो गलत व नियम के खिलाफ है। ऐसे में अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करना चाहिए। इस संबंध में बीपीआरओ गौतम आनंद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है। जांच कराई जाएगी। जांच के उपरांत विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
2
Follow @BjBikash