बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी कार्यालय तेज नारायण भवन में भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री सह कटैया के मुखिया रहे विद्यापति झा की 7 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। बेनीपट्टी के वर्तमान भाकपा अंचल मंत्री आनंद कुमार झा ने उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि श्रद्धेय विद्यापति झा बेनीपट्टी सीपीआई में हम लोगों के अभिभावक थे, वे भोगेंद्र झा, एवं तेज नारायण झा, बैधनाथ यादव के समकालीन थे और पार्टी एवं जनसमस्या के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे।
1
इससे पहले वक्ताओं ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया। मौके पर अंचल मंत्री आनंद कुमार झा, सुबोध झा, मो. सिराजुल, प्रेम झा व राम अशीष पासवान सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।
2
Follow @BjBikash