बेनीपट्टी(मधुबनी)। आगामी 07 जनवरी को हंगामा एप्प पर रिलीज होने वाली डेथ वारंट वेब सीरीज में मिथिला का लाल भी दिखेगा। डेथ वारंट में दिवाकर के दमदार रोल में आशुतोष सागर होगा। जो मूलरूप से मधुबनी जिले के घोघरडीहा का रहने वाला है।
1
दिवाकर इस मूवी में फारेस्ट गॉर्ड के रूप में नजर आएगा। जो पूरे मूवी का अहम रोल माना जा रहा है। आशुतोष गत 06 वर्षों से दिल्ली में रंगमंच में काम करने के बाद हिंदी व मैथिली फिल्मों में काम कर रहे है।
2
आशुतोष अभी तक हिडन स्ट्राइक, एक बट्टे दो सहित अन्य हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके है तो प्रेमक बसात नाम की मैथिली फ़िल्म में भी काम कर चुके है।
Follow @BjBikash