बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में सभी सीओ और एसएचओ की बैठक हुईं। जिसमें शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस में सुनवाई और निष्पादित हुए वादों की समीक्षा की गयी। बैठक में मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि प्रत्येक थाना दिवस पर सीओ और एसएचओ की संयुक्त अध्यक्षता में थाना दिवस निश्चित रूप से आयोजित हो और अधिक से अधिक भूमि विवाद के मामले निष्पादित हो इसे सुनिश्चित करें। जितने भी भूमि से संबंधित मामले थाने में या अंचल में आते हैं, थाना दिवस पर आयोजित कैंप में दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई करें। सुनवाई के दौरान यह अवश्य देखें की आखिर विवाद किस बिंदु पर हो रहा है़। एसडीएम ने कहा कि सीओ और एसएचओ थाना दिवस पर आयोजित कैंप में जितना संभव हो अधिक से अधिक संभव हो सकें, भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का आपसी सहमति बनवाकर निष्पादन करें। अगर किसी कारणवश थाना या अंचल स्तर पर वाद की सुनवाई के बाद भी निष्पादन नहीं होता है़ तो उसे आगे वरीय अधिकारियों के पास सुनवाई और निष्पादन के लिये अग्रसारित करें। उन्होंने कहा कि आमजनों के लिये थाना दिवस एक उम्मीद की किरण है़। लोगों को आश रहती है़ की थाना दिवस पर आयोजित कैंप में उन्हें न्याय मिलेगा और मामलों का निष्पादन होगा। अगर किसी थाना पर शनिवार को थाना दिवस आयोजित नहीं होता है़ और ये मेरे संज्ञान में आता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। मौके पर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, हरलाखी सीओ सौरभ कुमार, बिस्फी सीओ श्रीकांत सिन्हा, मधवापुर सीओ रामकुमार पासवान, बेनीपट्टी सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, मधवापुर एसएचओ गया सिंह, साहरघाट के एसएचओ रामचंद्र चौपाल, हरलाखी के प्रेम लाल पासवान व बिस्फी के संजय कुमार सहित सभी सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य लोग भी मौजूद थे. Follow @BjBikash
बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम अशोक कुमार मंडल की अध्यक्षता में सभी सीओ और एसएचओ की बैठक हुईं। जिसमें शनिवार को आयोजित होने वाले थाना दिवस में सुनवाई और निष्पादित हुए वादों की समीक्षा की गयी। बैठक में मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान एसडीएम श्री मंडल ने कहा कि प्रत्येक थाना दिवस पर सीओ और एसएचओ की संयुक्त अध्यक्षता में थाना दिवस निश्चित रूप से आयोजित हो और अधिक से अधिक भूमि विवाद के मामले निष्पादित हो इसे सुनिश्चित करें। जितने भी भूमि से संबंधित मामले थाने में या अंचल में आते हैं, थाना दिवस पर आयोजित कैंप में दोनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई करें। सुनवाई के दौरान यह अवश्य देखें की आखिर विवाद किस बिंदु पर हो रहा है़। एसडीएम ने कहा कि सीओ और एसएचओ थाना दिवस पर आयोजित कैंप में जितना संभव हो अधिक से अधिक संभव हो सकें, भूमि विवाद से संबंधित अधिक से अधिक मामलों का आपसी सहमति बनवाकर निष्पादन करें। अगर किसी कारणवश थाना या अंचल स्तर पर वाद की सुनवाई के बाद भी निष्पादन नहीं होता है़ तो उसे आगे वरीय अधिकारियों के पास सुनवाई और निष्पादन के लिये अग्रसारित करें। उन्होंने कहा कि आमजनों के लिये थाना दिवस एक उम्मीद की किरण है़। लोगों को आश रहती है़ की थाना दिवस पर आयोजित कैंप में उन्हें न्याय मिलेगा और मामलों का निष्पादन होगा। अगर किसी थाना पर शनिवार को थाना दिवस आयोजित नहीं होता है़ और ये मेरे संज्ञान में आता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। मौके पर एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह, हरलाखी सीओ सौरभ कुमार, बिस्फी सीओ श्रीकांत सिन्हा, मधवापुर सीओ रामकुमार पासवान, बेनीपट्टी सीओ पल्लवी कुमारी गुप्ता, मधवापुर एसएचओ गया सिंह, साहरघाट के एसएचओ रामचंद्र चौपाल, हरलाखी के प्रेम लाल पासवान व बिस्फी के संजय कुमार सहित सभी सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य लोग भी मौजूद थे. Follow @BjBikash