बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अंचल के बसैठ पंचायत के चानपुरा गांव स्थित वार्ड नं-03 के मनिल कुमार ठाकुर के घर बीती रात आग लग गयी। बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से मनिल का दोनों घर जलकर स्वाहा हो गया। आग में घर में रखा कपड़ा, अनाज, जेवर व आवश्यक कागजात जलकर खाक हो गया।
1
पीड़ित परिवार ने बताया कि रात करीब 11 बजे अचानक बिजली बोर्ड के समीप से धुंआ निकलने लगा। इसी दौरान चिंगारी उड़ कर एस्बेस्टस के नीचे दिए खर में आग पकड़ लिया। देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गया। जब तक समान घर से बाहर करते, तबतक सब कुछ जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि आग से करीब 50 हजार की क्षति हुई है।
2
उधर, बसैठ पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया मो. जिलानी ने बताया कि घटना की सूचना सीओ को दिए जाने के बाद भी कोई कर्मी देखने तक नहीं आया है। मुखिया ने बताया कि इससे चार-पांच दिन पूर्व भी उनके पंचायत में आग लग गयी तो इसकी सूचना सीओ को दिए थे। उक्त समय भी कोई कर्मी नहीं आया। मुखिया ने अंचल प्रशासन से तत्काल पीड़ित को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
Follow @BjBikash