बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना के बनकट्टा पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर और ऑटो की आमने सामने की टक्कर हो गयी। जिसमें ऑटो पर सवार करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में अधिकांश ऑटो पर सवार थे। घायलों की पहचान साहरघाट थाना के त्रिमुहान गांव के श्रीनारायण कामत (44), पाली के सुनीता देवी (36), मधवापुर के पिरोखर गांव के रोहन कुमार (07) तथा साहरघाट थाना के अबारी गांव के लेजीउल खातून (35) के रूप में की गयी है।
1
मिली जानकारी के अनुसार सभी घायल ऑटो पर सवार होकर बेहटा हाट से खरीदारी कर वापस घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बनकट्टा पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रैक्टर ने ऑटो में ठोकर मार दी। जिसमें ऑटो चालक सहित चार अन्य लोग घायल हो गये। दुर्घटना होते ही आस-पास में मौजूद लोग दौड़े और घायलों को ऑटो से निकालकर एंबुलेंस से पीएचसी भेज भर्ती कराया।
2
घायलों में श्री नारायण कामत और एक अन्य घायल की स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद मधुबनी रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच शुरू कर दी है।
Follow @BjBikash