बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के एक गांव में शर्मनाक घटना हुआ है। एक युवक ने गांव के ही एक नाबालिग लड़की की आबरू लूट ली। इस संबंध में पीड़िता की मां ने बेनीपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। वादिनी ने कराये एफआईआर में बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री 10 दिसंबर को घर के कोने में रो रही थी। पूछने पर बताया कि गांव के एकरामूल हक उर्फ सोनू ने उसकी इज्जत लूट ली और फिर आज फोन कर बुलाया है। मना किये जाने पर उक्त हरकत की वीडियो डाल कर बदनाम करने की धमकी दी है। वादिनी ने बताया है कि यही बात उन्होंने अपने ग्रामीणों को कही तो कुछ लोग उसे कहने के लिए जा रहे थे। मो. इम्तियाज उर्फ लालबाबू के घर के समीप पूर्व से घात लगाकर मो.एजाज समेत पंद्रह लोग अपने हाथ में लिए लोहे के रॉड व लाठी डंडा से मारपीट करने लगे। मारपीट में मो. छोटू, हस्सान बदर आदि लोग जख्मी हो गए। वादिनी ने आरोपियों पर घर में घुसकर जेवर लूटने का भी आरोप लगाया। वादिनी ने कहा है कि जब ग्रामीण जुटे तो सभी भाग गए, फिर जख्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से मो. छोटू को मधुबनी रेफर कर दिया गया। इस संबंध में एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। Follow @BjBikash
बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के एक गांव में शर्मनाक घटना हुआ है। एक युवक ने गांव के ही एक नाबालिग लड़की की आबरू लूट ली। इस संबंध में पीड़िता की मां ने बेनीपट्टी थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। वादिनी ने कराये एफआईआर में बताया है कि उसकी नाबालिग पुत्री 10 दिसंबर को घर के कोने में रो रही थी। पूछने पर बताया कि गांव के एकरामूल हक उर्फ सोनू ने उसकी इज्जत लूट ली और फिर आज फोन कर बुलाया है। मना किये जाने पर उक्त हरकत की वीडियो डाल कर बदनाम करने की धमकी दी है। वादिनी ने बताया है कि यही बात उन्होंने अपने ग्रामीणों को कही तो कुछ लोग उसे कहने के लिए जा रहे थे। मो. इम्तियाज उर्फ लालबाबू के घर के समीप पूर्व से घात लगाकर मो.एजाज समेत पंद्रह लोग अपने हाथ में लिए लोहे के रॉड व लाठी डंडा से मारपीट करने लगे। मारपीट में मो. छोटू, हस्सान बदर आदि लोग जख्मी हो गए। वादिनी ने आरोपियों पर घर में घुसकर जेवर लूटने का भी आरोप लगाया। वादिनी ने कहा है कि जब ग्रामीण जुटे तो सभी भाग गए, फिर जख्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से मो. छोटू को मधुबनी रेफर कर दिया गया। इस संबंध में एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है। Follow @BjBikash