बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के सलहा गांव में सोमवार की सुबह मारपीट की घटना हुई। मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए है। जिसमें एक वृद्ध की स्थिति काफी खराब है। सभी जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जख्मियों की पहचान सलहा वार्ड नं-03 के श्री प्रसाद मंडल, मिथिलेश मंडल व जूलिया देवी के रूप में हुई है। जख्मी मिथिलेश मंडल ने बताया कि बीती रात गांव के सीता प्रसाद मंडल व उसके दोनों पुत्र गुड्डू व आरनव शराब का सेवन कर हंगामा कर रहे थे। जिस पर जूलिया देवी ने टोक दिया। इसी से नाराज आरोपियों ने रात में भद्दी भद्दी गालियां दी। सुबह होते ही असामाजिक लोगों के कहने पर वे लोग हाथ में लाठी-डंडा व खंती लेकर हमला कर दिए। जिसमें सभी जख्मियों का सिर फट गया। उधर, मारपीट होने की सूचना पर ग्रामीणों ने सभी जख्मियों को ऑटो से पीएचसी में भर्ती कराया। एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। जांच हो रही है, आवेदन प्राप्त होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। Follow @BjBikash
बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना के सलहा गांव में सोमवार की सुबह मारपीट की घटना हुई। मारपीट में तीन लोग जख्मी हुए है। जिसमें एक वृद्ध की स्थिति काफी खराब है। सभी जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। जख्मियों की पहचान सलहा वार्ड नं-03 के श्री प्रसाद मंडल, मिथिलेश मंडल व जूलिया देवी के रूप में हुई है। जख्मी मिथिलेश मंडल ने बताया कि बीती रात गांव के सीता प्रसाद मंडल व उसके दोनों पुत्र गुड्डू व आरनव शराब का सेवन कर हंगामा कर रहे थे। जिस पर जूलिया देवी ने टोक दिया। इसी से नाराज आरोपियों ने रात में भद्दी भद्दी गालियां दी। सुबह होते ही असामाजिक लोगों के कहने पर वे लोग हाथ में लाठी-डंडा व खंती लेकर हमला कर दिए। जिसमें सभी जख्मियों का सिर फट गया। उधर, मारपीट होने की सूचना पर ग्रामीणों ने सभी जख्मियों को ऑटो से पीएचसी में भर्ती कराया। एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना मिली है। जांच हो रही है, आवेदन प्राप्त होने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। Follow @BjBikash