बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोविड-19 के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे वैक्सिनेशन को तेजी से कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग अब वैक्सीन ले चुके लोगों को पुरस्कृत कर रही है। शुक्रवार को बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संघ भवन के परिसर में बीडीओ डॉ रवि रंजन व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा ने कोरोना के दोनों डोज ले चुके ग्यारह लोगों को पुरस्कार दिया। इन ग्यारह लोगों का चयन लॉटरी के माध्यम से कराया गया था। मिली जानकारी के अनुसार सिरवारा के रंगीला देवी, एकतारा के रीता देवी, कुशमौल के विजय यादव, करही के विजय कुमार, किरण कुमारी, बसैठ के मो.अंसार, शाहपुर के सुजीत कुमार सिंह, धकजरी के गुड़िया देवी, चंपा के सोमनी देवी समेत ग्यारह लोगों को मिक्सर व अन्य सामान प्रदान किया गया। बीडीओ डॉ रंजन ने बताया कि इस तरह के पुरस्कृत किये जाने से लोगों में वैक्सीन लेने की प्रतिस्पर्धा होगी। विभाग का लक्ष्य प्राप्त होगा। इस वैक्सीन से लोग कोरोना से सुरक्षित रहेंगे। मौके पर हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन आदि थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post