बेनीपट्टी(मधुबनी)। कोविड-19 से बचाव के लिए लगाए जा रहे वैक्सीनेशन पर अभी भी कुछ जगहों पर भ्रम की स्थिति है। इसका ताजा मामला, बेनीपट्टी के बसैठ में देखने को मिला। जहां करीब 50 लोग वैक्सीनेशन नहीं कराने की जिद पर अड़े हुए थे। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी व स्वास्थ्य प्रबंधक राजेश रंजन डोर टू डोर लोगों को वैक्सीन के संबंध में समझा रहे थे। बावजूद, लोग वैक्सीन लेने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे।
1
मिली जानकारी के अनुसार समझाने के बाद भी नहीं मानने पर स्वास्थ्य प्रबंधक ने स्थानीय लोगों से मदद लेकर मस्जिद के लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। वैक्सीनेशन करा चुके लोगों ने भी अपील किया। इतने प्रयास के बाद विभाग ने पुनः डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेशन किया। वैक्सीनेशन के बाद विभाग ने भी राहत की सांस ली।
2
स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि इसके लिए बैठक भी करना पड़ा। मौके पर राकेश कुमार, खुशबू कुमारी, विनोद कुमार झा, विनीता चौधरी आदि थे।
Follow @BjBikash