बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने SDO को आवेदन देकर पंचायतों में 15वीं वित्त आयोग की राशि की लूट की जांच कराए जाने की मांग की है।
SDM को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि बेनीपट्टी में जिस प्रकार जल नल योजना में बंदरबांट किया गया, उसी तरह से 15वी की राशि से मिट्टी छिड़क कर राशि लूट की जा रही है।
जबकि, अभी पंचायत चुनाव चल रहा है। ऐसे में सरकार का कहना है कि चुनाव तक पैसों की निकासी नहीं होगी।
श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जांच नहीं हुई तो वे डीएम समेत अन्य अधिकारियों को जांच के लिए आवेदन देंगे।
Follow @BjBikash