बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी अनुमंडल के मुख्य गेट के समीप पार्किंग में खड़े बाइक को चोरों ने गायब कर दिया है। बाइक अनुमंडल कार्यालय में चुनाव कार्यो के निष्पादन के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षक ललित कुमार ठाकुर की थी। मिली जानकारी के अनुसार बाइक करीब साढ़े चार बजे तक पार्किंग में ही थी। जैसे ही अनुमंडल से भीड़ कम हुई, चोरों ने निगरानी के तमाम साधनों को धत्ता बताकर गायब कर दिया।
उक्त बाइक ललित ठाकुर ने अपने पिता राजेन्द्र ठाकुर के नाम से खरीद की थी। बाइक होंडा साइन थी। जिसका नंबर-BR32Q-2737 है।ललित ठाकुर ने इस संबंध में बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।
आपको बता दे कि अनुमंडल परिसर से लगातार बाइक चोरी की घटना सामने आने पर पूर्व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र सिंह ने कई चौकीदार को परिसर की निगरानी हेतु लगा दिया था। हालांकि, कुछ चौकीदार अभी भी अनुमंडल में तैनात है, लेकिन उनकी तैनाती के बावजूद बाइक चोरी की घटना थम नहीं रही है।
Follow @BjBikash