बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी नगर पंचायत के युगेश्वर झा प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी की शहादत दिवस पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दोनों नेताओं के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।

1

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने स्वतंत्रता के संघर्ष में अग्रणी भूमिका निभाई और स्वतंत्र भारत गणराज्य में एकीकरण का मार्गदर्शन किया । भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल को सदा स्मरण किया जायेगा । ठोस निर्णय लेने की क्षमता और देश की अखंडता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्हें हम लौह पुरुष कहते हैं ।

2

पूर्व प्रधानमंत्री स्व इन्दिरा गांधी सन् १९६६ से १९७७ तक तीन बार भारत की प्रधानमंत्री रही। अपने कार्यकाल में कृषि ,सुरक्षा, रोजगार स्वास्थ आदि पर किये गये कार्यों के लिए सदा याद की जाएंगी। मौके पर कांग्रेस नेता मिहिर झा, दिगंबर झा, सुभाष सिंह, सुशील सिंह, कालिशचंद्र झा कन्हैया, मो. हुसैन, मो. एजाज, रामस्वरूप पासवान आदि ने अपने उद्गार व्यक्त किये।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post