बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय परिसर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नाजिर रशीद (एनआर) कटना शुरू हो गया है। नाजिर रशीद के लिए संभावित भीड़ को देखते हुए अलग अलग काउंटर बनाया गया है। जहां से लोग बड़े ही आराम से एनआर ले रहे है।
बीडीओ सह आरओ डॉ रवि रंजन ने दोपहर में सभी काउंटर का जायजा लेकर कर्मियों को मुस्तैदी से कार्य करने की नसीहत दी।
एनआर के लिए बने काउंटर में सबसे अधिक मुखिया व वार्ड सदस्य पद के लिए लोगों की भीड़ देखी गयी। जबकि, वार्ड पंच के एनआर के लिए बने काउंटर पर विशेष चहलकदमी नहीं थी।
समाचार अपडेट किये जाने तक बेनीपट्टी के 31 पंचायत के लिए दोपहर डेढ़ बजे तक मुखिया पद के लिए 50 से अधिक लोगों ने एनआर कटा लिए थे।
Follow @BjBikash