बेनीपट्टी(मधुबनी)। भाजपा के मधुबनी सांसद डॉ अशोक यादव ने शनिवार को हरलाखी विधानसभा के बेतौना सहित कई गांव में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लाभुकों के बीच बैग का वितरण किया। एमपी ने बेतौना, सौहरौल, धनौजा व लोरिका में बैग वितरण किया।
मौके पर डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी सेवा और समर्पण पखवाड़ा मना रही है। इस पखवाड़ा के तहत पार्टी हर स्तर पर कार्यक्रम कर रही है। इसी अभियान के तहत बैग वितरण किया गया। डॉ यादव ने कहा कि पीएम मोदी अब तक हर कोरोनाकाल में बेहतर साबित हुए है। उन्होंने देश के गरीब, वंचित व शोषितों के लिए काम कर दिखाया है। गरीब कल्याण योजना के तहत हर व्यक्ति को मुफ्त अनाज दिया। उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर दिया। ताकि, महिलाओं को चूल्हे से निजात मिल सके।
मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष शंकर झा, देवेंद्र यादव, जंगबहादुर यादव, नरेश यादव, लाल गोविंद झा, अनिल झा, जटाशंकर भंडारी, नुनु मिश्र, सूरज मिश्र आदि थे।
Follow @BjBikash