1
बेनीपट्टी के अकौर पंचायत से निवर्तमान मुखिया अशोक कुमार रंजन, परसौना से अजय कुमार झा, परसौना से ही मुखिया उम्मीदवार अजय कुमार, परजुआर से पम्मी कुमारी, अकौर से राजीव कुमार साह, नगवास से शांति देवी, सरपंच पद के लिये पाली के निवर्तमान सरपंच नबो नारायण झा, नवकरही से गया कांत झा, करहारा पंचायत से सैमुन खातुन, पंचायत समिति पद के लिए प्रभावती देवी, विनीता देवी आदि ने नामांकन दाखिल किया। बता दें कि नामांकन के लिए आरओ सह बीडीओ के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी।
2
मुख्य गेट को बांस बैरिकेडिंग किये जाने से बाहरी व्यक्ति का प्रवेश नहीं हुआ। जिसके कारण परिसर में अफरातफरी का माहौल नहीं बन सका। हालांकि, इस दौरान आरओ सह बीडीओ कई बार हर काउंटर व मुख्य गेट पर पहुंचकर कर लोगों को समझाते दिखे और कोविड गाइडलाइन व नामांकन की प्रक्रिया के साथ लागू निषेधाज्ञा के पालन हेतु प्रत्याशियों, प्रस्तावकों व समर्थकों को प्रेरित करते रहे। बार-बार मुख्य द्वार पर भीड़ न लगाये जाने हेतु माइकिंग किया जाता रहा।
Follow @BjBikash