बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने गुरुवार को मधवापुर थाना का निरीक्षण किया। पुलिस इंस्पेक्टर ने थाना की दैनिकी पंजी, चौकीदारी पंजी, गुंडा पंजी समेत कई अन्य पंजियों का अवलोकन किया।
अवलोकन के उपरांत पुलिस इंस्पेक्टर ने एसएचओ गया सिंह को पंचायत चुनाव के मद्देनजर सघन वाहन जांच किये जाने, शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज करने, असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उन्होंने, इस दौरान फरार वारंटियों के गिरफ्तारी व कुर्की जब्ती का तामिला कराये जाने का भी निर्देश दिया।
Follow @BjBikash