बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधवापुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के जानकीनगर से दो युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब के साथ बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जयनगर थाना के दुल्लीपट्टी गांव के उमेश कुमार व बासोपट्टी के चानन तरबोला के अमित कुमार के रूप में की गई है।
मधवापुर एसएचओ गया सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जानकीनगर से दो तस्कर जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर जांच की। जांच के दौरान एक बाइक पर दो युवक थे। जहां शराब जब्त की गई। एसएचओ ने बताया कि दोनों युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। दोनों युवक को जेल भेज दिया जाएगा।
Follow @BjBikash