बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में आकस्मिक बीज का वितरण बंद होने के कारण सोमवार को दर्जनों किसानों व महिलाओं ने ब्लॉक पर बीडीओ से शिकायत की। इस दौरान बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ के गेट पर महिलाएं काफी देर तक डटी रही। जिसके कारण बीडीओ के कार्यालय प्रकोष्ठ में जाने में कई लोगों को दिक्कते हुई। हालांकि, गेट पर कर्मी तैनात कर दिए गए थे।
उधर, ई किसान भवन से वापस आने की सूचना पर बीडीओ रवि रंजन ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय नारायण गुप्ता को तलब कर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि, आखिर कब तक वो इस तरह के मसले को सुलझाते रहेंगे। जो भी करना है, वो कीजिये। किसी भी किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
आपको बता दे कि गत पांच दिन पूर्व अचानक बीज वितरण बंद होने के बाद आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर नारेबाजी की। जिसके बाद बीडीओ से सब को समझा कर शांत कराया। जिसके बाद बीडीओ के सीधे हस्तक्षेप के कारण दो दिनों तक बीज का वितरण किया गया। इस दौरान भी कई गड़बड़ियां सामने आई। किसानों का कहना है कि जब बीज वितरण खत्म हो गया तो कम से कम ई किसान भवन पर नोटिस चस्पा देना चाहिए, ताकि लोग इंतजार न करे।
Follow @BjBikash