बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल के मधवापुर थाना पुलिस ने शराब के साथ छह कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धराये कारोबारी के साथ तीन बाइक भी जब्त की गई है। पुलिस ने उक्त कार्रवाई जानकीनगर से की है।


मधवापुर के एसएचओ गया सिंह ने बताया कि शराब के साथ नेपाल के तुलसियाही के अमरनाथ महतो,  रमेश साह, दरभंगा के विशनपुर फुलबरिया के राजेश रंजन, प्रभाकर लाल, खोरिया के बेचन राय व कमतौल थाना के निर्धन महतो को गिरफ्तार किया गया है।


एसएचओ ने बताया कि धराये कारोबारी के पास से पुलिस ने दस लीटर 80 एमएल विदेशी 24 बोतल शराब, 6 लीटर 300 एमएल नेपाली देसी शराब के साथ 8 बोतल नेपाली बीयर जब्त किया गया है। एसएचओ ने बताया कि सभी तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post