मधवापुर(मधुबनी)। अनुमंडल के मधवापुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान मधवापुर पेट्रोल पंप के समीप दो नेपाली युवक को शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
युवक की पहचान नेपाल के फुलगामा थाना के तुलसियाही के भरत साह व श्रवण साह के रूप में की गयी है। दोनों के पास से एक-एक बाइक भी जब्त की गई है।
मधवापुर के एसएचओ गया सिंह ने बताया कि जब्त शराब में नेपाली सौफी 113 बोतल, 375 एमएल के दो बोतल व 180 एमएल के 12 बोतल जब्त है। एसएचओ ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस हर क्षेत्र में पैनी निगाह रखे हुए है।
Follow @BjBikash