इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार पंचायत चुनाव से जुडी हुई आ रही है.बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्‍य निर्वाचन आयोग की ओर से फेज वाइज डिटेल बताया गया है कि कब और किस दिन किन जिलों में वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग की ओर से यह भी बताया गया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे. 

पहले चरण का 24 सितंबर को मधुबनी जिले का किसी प्रखंड में चुनाव नहीं होना है.

वहीं दूसरे चरण में 29 सितंबर को पंडौल व रहिका प्रखंड में चुनाव होना है, जहां 1  व 2 अक्टूबर को मतगणना भी हो जायेगा. वहीं तीसरे चरण में मधुबनी जिले का फुलपरास व खुटौना प्रखंड शामिल है जहां  08 अक्टूबर को चुनाव होगा और 10 व 11 अक्टूबर को मतगणना भी हो जाएगी.

चौथा चरण में 20 अक्टूबर को राजनगर व खजौली प्रखंड में चुनाव होगा, यहां 22 व 23 अक्टूबर को मतगणना होना है.

पांचवां चरण  24 अक्टूबर को होना है जिसमें लदनियां व कलुआही प्रखंड शामिल हैयहां 26 व 27 अक्टूबर को मतगणना होना है. जबकि छठा चरण 03 नवंबर को बाबूबरही व अंधराठाढ़ी में चुनाव होगायहां 13 व 14 नवम्बर को मतगणना होना है.

सातवां चरण - 15 नवंबर  को होना है जिसमें हरलाखी व मधवापुर प्रखंड के तमाम पंचायत में चुनाव होंगे, जहां 17 व 18 नवम्बर को मतगणना भी होना है.

आठवां चरण - 24 नवंबर को झंझारपुर व लखनौर प्रखंड में, यहां 26 व 27 नवम्बर को मतगणना होगा.

नौवां चरण - 29 नवंबर को बेनीपट्टी व लौकही प्रखंड में चुनाव संपन्न होंगे, जहां 1  व 2 दिसम्बर को मतगणना भी हो जायेगा.

10वां चरण - 08 दिसंबर को मधेपुर व घोघरडीहा 10 व 11 दिसम्बर को मतगणना होना है.

11वां चरण - 12 दिसंबर को बिस्फी व जयनगर में चुनाव संपन्न होंगे, यहां 14 व 15 दिसम्बर को मतगणना होना है.


2.59 लाख से अधिक पदों पर होगा चुनाव - 

बता दें कि इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा. इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा. वहीं वार्ड सदस्‍य के लिए 1 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्‍य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है.


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post