बेनीपट्टी(मधुबनी)। आखिरकार BNN पर खबर दिखाने के बाद विभाग की नींद खुल गयी। आपका चहेता बेनीपट्टी न्यूज़ नेटवर्क ने गत 12 अगस्त को बसैठ में करोड़ो की लागत से निर्माण हो रहे सीता मुरलीधर हाई स्कूल सह प्लस टू भवन में हो रहे अनियमितता की खबर को दिखाया था। जिसके बाद विभाग के वरीय अधिकारियों ने कार्यपालक अभियंता को स्पॉट पर जाकर जायजा लेने को कहा। जिसके बाद मंगलवार को कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार सिंह ने जेई वीरेंद्र रजक के साथ स्कूल भवन निर्माण कार्य का बारीकी से जांच कर कार्य करा रहे मुंशी को कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जो स्टीमेट में दर्ज है, उसी मुताबिक निर्माण कार्य होना चाहिए। अगर, कही गड़बड़ी हुई तो समस्या होगी। जांच के दौरान दूसरे तल्ले पर ढलाई के जगह पर दीवार जोड़ाई पर कार्यपालक अभियंता ने नाराजगी प्रकट कर तत्काल सभी पांच दीवार को तोड़कर ढलाई के लिए काम करने का निर्देश दिया।


इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने सही छड़ का इस्तेमाल नहीं करने पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्टीमेट हाथ में रखिये, ओर देखिए कि कितने मोटाई का छड़ इस्तेमाल करना है। जहां 12 एमएम का प्रावधान हो, वहां 12 एमएम ही दे। इससे कम पर कोई बात नहीं होनी चाहिए।


उन्होंने दीवार को तोड़ कर छड़ बांधने के बाद सूचित करने का निर्देश देते हुए कहा कि ढलाई से पूर्व वे फिर जायजा लेने आएंगे। अब अगर गड़बड़ी हुई तो विभाग के वरीय अधिकारी को पत्राचार किया जाएगा।


बता दे कि बसैठ के सीता मुरलीधर हाई स्कूल सह प्लस टू भवन का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम के द्वारा करीब डेढ़ करोड़ की राशि से कराई जा रही है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here






ई-मेल टाइप कर डेली न्यूज़ अपडेट पाएं

BNN के साथ विज्ञापन के लिए Click Here

Previous Post Next Post