बेनीपट्टी(मधुबनी)। अरेर पुलिस ने थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में छापेमारी कर नेपाली देसी शराब के साथ चार कारोबारियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अरेर पुलिस विशनपुर में उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की।
अरेर एसएचओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि 174 बोतल नेपाली शराब के साथ दो बाइक भी जब्त की गई है। वही, शराब कारोबारी सिनवारा के शिवशंकर चौधरी के पुत्र बबलू चौधरी, दिनेश चौधरी के पुत्र अभिनव कुमार बिट्टू, मो.सुल्तान व मो. हसन को गिरफ्तार किया गया है।
एसएचओ ने बताया कि चारों के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
Follow @BjBikash