बेनीपट्टी(मधुबनी)। श्रेया भारत गैस ग्रामीण वितरक के द्वारा मंगलवार को दर्जनों महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत निःशुल्क गैस चूल्हा, सिलिंडर व अन्य सामान मुहैया कराई गई। गैस चूल्हे को देख महिलाओं के आंखों में चमक आ गयी। महिलाओं ने इसके लिए सरकार व एजेंसी के प्रति आभार प्रकट किया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उक्त एजेंसी के द्वारा परसौना के मधवापट्टी, रघेपुरा, एरुआ, जरैल व लदौत गांव के करीब 71 लोगों को निशुल्क गैस चूल्हा, सिलिंडर व अन्य सामान वितरक सुनील झा के द्वारा दिया गया।
सुनील झा ने बताया कि उक्त योजना काफी फायदेमंद है। इससे महिलाओं को धुंए से निजात मिलेगी। वही जल्द भोजन पकाने में आसानी होगी। इस दौरान एजेंसी के कर्मियों ने महिलाओं को सुरक्षित ढंग से गैस चलाने के टिप्स दिए।
Follow @BjBikash