बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी प्रखंड के बसैठ के बासुकी नाथ झा ने बीडीओ को आवेदन देकर ग्राम कचहरी के संबंध में जानकारी मांगी है। बीडीओ को दिए गए आवेदन में बासुकी नाथ झा ने पूछा है कि बसैठ में ग्राम कचहरी कहां है? क्योंकि, यहां की जनता को ग्राम कचहरी की जानकारी नहीं है। वही उसके भवन के रखरखाव के संबंध में भी जानकारी मांग की गई है।
वही बासुकी नाथ झा ने दिए गए आवेदन में कहा कि आज तक बसैठ के सरपंच कोई मामला को नहीं देखा है। सरपंच जनता के समक्ष नहीं आयी है।
उधर, बासुकीनाथ झा ने बताया कि दुर्भाग्य है कि अब तक उनके आवेदन पर जांच नहीं कराई गई है। जल्द ही वे वरीय अधिकारी को भी आवेदन देंगे।
Follow @BjBikash