हरलाखी (मधुबनी) : बासोपट्टी थाना कांड संख्या 156/21 मो. हलीम हत्याकांड को लेकर समाजसेवी शशांक शेखर ने डीजीपी से मिलकर मामले की जांच में तेजी लाये जाने की मांग की है.
समाजसेवी शंशाक शेखर ने डीजीपी को सौंपे मांग पत्र में कहा है कि उक्त कांड में खिरहर गांव निवासी मो. हलीम की हत्या साजिश के तहत खिरहर गांव के ही राम सकल चौधरी ने की है, जिसको लेकर परिजनों ने भी प्रशासन व मीडिया के सामने बयान दिया है. बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहा है, पुलिस की कार्रवाई संदेहास्पद है ऐसे में गांव में भय का माहौल बन गया है.
ऐसे में पुलिस प्रशासन निष्पक्ष ढंग से व जल्द से जल्द मामले की जांच करें साथ ही मामले में संलिप्त सभी दोषियों की गिरफ़्तारी करें.
Follow @BjBikash