बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के जलप्रलय को अधिकारी अभी भी हल्के में ले रहे है। जिसका खामियाजा फिलहाल, लोगों को झेलना पड़ रहा है। बेनीपट्टी के सौली चौक से करहारा जाने वाली लचका पूल पर दूसरे दिन भी कटाव जारी रहा। पूल पर धौंस नदी का पानी चढ़ जाने के बाद भी पूल को बचाने के लिए कोई भी अधिकारी पहल नहीं करते नजर आ रहे है।
रविवार को जहां पूल को धौंस नदी का पानी छू रहा था। वही कटाव शुरू हो गया था, जिसका video आप BNN के पेज पर देख सकते है। बावजूद, अधिकारी कुम्भकर्णी निद्रा से नहीं जाग पा रहे है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब पूरा कटाव हो जाएगा, तब प्रशासन एक्शन लेगी।
गौरतलब है कि उक्त लचका के बगल में करोड़ो की लागत से पूल का निर्माण हो रहा है। जो फिलहाल अर्धनिर्मित पड़ा हुआ है। उक्त लचका से करहारा, बिरदीपुर व गुलरिया टोल के लोग अन्य दिनों में आवाजाही करते है। बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी उतरते ही पूरा कटाव हो जाएगा। जिसके बाद लोगों को पैदल भी मुख्य सड़क पर आना मुश्किल हो जाएगा।
Follow @BjBikash