बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी बाजार में एक पागल कुत्ते ने हड़कंप मचा दिया। देखते ही देखते पागल कुत्ते ने चौदह लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। जिसमें दो लोगों को चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दिया है।
पागल कुत्ता ने बेनीपट्टी के राहुल कुमार, राहुल महथा, राजेश कुमार, मो. सेराजुल, संध्या कुमारी, मो.सलमान, बेहटा के जिबछ प्रसाद, पाली के मनीषा कुमारी, सीतामढ़ी के बथनाहा गांव के मो.साबिर, अरेर पौना के विशाल कुमार, बेतौना के पुनीत पासवान, जमुआरी के आलिम प्रवीण, सरिसब के रोगही देवी, ब्रह्मपुरा के ननवर देवी को काट लिया है। जिसमें रोगही देवी के जांघ को बुरी तरह से नोच लिया है।
उधर, सभी जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इधर, भाग रहे पागल कुत्ते को ब्लॉक के समीप नट समुदाय के लोगों ने मारकर फेंक दिया।
कुत्ता के मौत के बाद इलाका शांत हुआ। पीएचसी प्रभारी डॉ शम्भू नाथ झा ने बताया कि सभी को सुई दी गयी है। आवश्यक दवा दिया जा रहा है।
Follow @BjBikash