बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी में चौदह लोगों को काट जख्मी कर भाग रहे पागल कुत्ता को लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए मार गिराया। कुत्ता के मौत के बाद उसे बाढ़ के पानी में फेंक दिया। कुत्ता के मौत के बाद इलाका के लोग शांत व दहशत से उबर सके।
बता दे कि शुक्रवार की दोपहर पागल कुत्ता ब्लॉक रोड में हड़कंप मचा दिया। जिसे भी देखा, हर किसी को जख्मी कर दिया। सरिसब गांव के रोगही देवी ब्लॉक रोड होते हुए घर जा रही थी। जहां बाईपास सड़क के समीप कुत्ता ने अचानक हमला कर दिया। कुत्ता ने महिला के बाएं भाग के जांघ को बुरी तरह नोच कर जख्मी कर दिया। इस दौरान कई बाइक सवार भी उसके जद में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुत्ता अजीब तरह का व्यवहार कर रहा था। सड़क किनारे सबसे पहले एक बकरी के बच्चे को चीर दिया। उसके बाद लोगों को जख्मी करना शुरू कर दिया। उधर, बाईपास रोड के समीप हलचल मचते ही नट समुदाय के लोग कुत्ता को घेरकर मार दिया।
Follow @BjBikash