मिथिला स्टूडेंट यूनियन के पूर्व बेनीपट्टी प्रखंड अध्यक्ष व वार्ड सदस्य आशीष झा चुन्नू की बाइक बीती रात चोरों ने चोरी कर ली. इस बाबत आशीष झा चुन्नू ने आज बेनीपट्टी थाने में FIR के लिए आवेदन दिया है. आशीष झा चुन्नू ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह बीती रात एक शादी समारोह में भाग लेने गये थे. जहां से वह रात के 12 बजे अपने गांव सरिसब लौटे और अपने घर के बाहर दरवाजे पर BR32U 6149 TVS अपाचे बाइक लगा दी, उसी जगह अक्सर आम दिनों में भी वह बाइक वहां लगाया करते थे.
सुबह जब घर के सदस्य उठे तो घर के बाहर से बाइक गायब थी और गेट का ताला भी टूटा हुआ था. जिसके बाद आशीष झा चुन्नू ने बेनीपट्टी थाने को आवेदन देकर मामले की जांच व बाइक बरामदगी के लिए मामला दर्ज कराया है.
Follow @BjBikash