बेनीपट्टी(मधुबनी)। साहरघाट से बसैठ की ओर तेजी से आ रही कार सड़क किनारे बाढ़ के पानी में लुढ़क गयी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वही दो अन्य लोगों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।
मृतक की पहचान साहरघाट के लोमा गांव के राहुल कुमार के रूप में की गई है। वही, लोमा के ही बलिकान्त राम व मनोज शर्मा का इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार तेजी से आ रही थी, अचानक, गाड़ी पूर्वी भाग में सड़क किनारे पानी में डूब गई। कार के पानी में समाते ही स्थानीय लोग दौड़ पड़े।
घटना की सूचना पुलिस को देकर स्थानीय गोताखोर कार के अगले गेट को खोलकर तीनों सवार को बाहर निकाल साहरघाट इलाज के लिए ले जाया गया। जहां से तीनों को रेफर कर दिया गया।
इधर, घटना की सूचना पर अवर निरीक्षक बैधनाथ मंडल दल बल के साथ मौके पर पहुँच कर जेसीबी से कार को बाहर निकलवाया, कार में अन्य लोग के नहीं होने पर सभी ने राहत की सांस ली।
Follow @BjBikash