बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन ने बुधवार की दोपहर बेनीपट्टी ब्लॉक पहुँच कर निवर्तमान बीडीओ मनोज कुमार से पदभार ग्रहण कर लिया है। मौके पर अंचल अधिकारी पल्लवी कुमारी गुप्ता व प्रखंडकर्मी मौजूद थे।
पदभार ग्रहण के उपरांत B.D.O रवि रंजन ने कहा कि फिलहाल, बाढ़ का आपदा सामने है। ऐसे में फिलहाल अंचल अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर काम करना है। ताकि, हर व्यक्ति के पीड़ा को कम किया जा सके। उपरांत, सरकार की तमाम योजनाओं को सतत लागू कर हर वंचित व्यक्ति तक पहुँचाना ही उनका विशेष प्राथमिकता में होगी। सात निश्चय योजना में तेजी लाकर लोगों को योजना का लाभ देना लक्ष्य है।
Follow @BjBikash