बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार ने शुक्रवार को बेनीपट्टी के एसडीओ अशोक कुमार मंडल के साथ बेहटा हाट के निकट संचालित खाद्य बीज दुकान का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने दुकान पर पहुँच कर गोदाम का सत्यापन, दुकान की जांच, रजिस्टर, पॉस मशीन, स्टॉक पंजी, दर पंजी व उपलब्ध उर्वरक की जांच की। इस दौरान अधिकारियों ने दुकानदार से खाद्य बीज के सम्बंध में कई जानकारी ली।
अधिकारियों ने बताया कि किसानों को समय पर खाद्य बीज मिले, ताकि, कोई किसान समय पर बुआई व उर्वरक के अभाव में किसान का फसल खराब न हो। इसलिए, इसकी जांच की गई है। जांच के दौरान उपलब्ध खाद्य व बीज के सम्बंध में जानकारी ली गयी। मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।
Follow @BjBikash